बरसात का मौसम सभी को बहुत पसंद होता है ।बारिश में भीगना, भीगते हुए गर्म चाय के साथ पकौड़े खाना इस मौसम में हर कहीं देखा जा सकता है। इस मौसम में कई बीमारियों का खतरा भी अधिक है। चिकुनगुनिया भी बरसात में अधिकतर होने वाली बीमारी है । यह मच्छर के कारन होती है ।
देश के कई क्षेत्रों में हर साल चिकुनगुनिया के अधिक मामले देखने को मिलते हैं। हर उम्र के व्यक्ति को चिकुनगुनिया का खतरा है।
आईये चिकुनगुनिया से बचाव के तरीके बताते हैं।

बचाव के तरीके
मच्छर के काटने से बचिए
मच्छर को पनपने न दें, जहाँ कहीं भी मच्छर के पनपने की सम्भावना दिखे तो पर्याप्त उपाय करें
–सभी पानी से भरे गड्ढों को भर दें, जिससे पानी इकठ्ठा न हो पाए
-छत पर भी किसी भी प्रकार से पानी इकठ्ठा न होने पाएं
–मच्छरदानी में सोएं
बच्चों को मच्छर न काट पाए, इसके लिए उपाय करें
मच्छर भागने व मारने वाली क्रीम, अगरबत्ती का प्रयोग करें