THE SPECIAL NEWS .COM
शोविक के बाद रिया की गिरफ्तारी कभी भी!
मुंबई ब्यूरो। नारकोटिक्स ब्यूरो लगातार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने रिया से सोमवार को 8 घंटे की पूछताछ की है और मंगलवार को दोबारा उसे पूछताछ के लिए बुलाया है। ड्रग्स के मामले में रिया के भाई को पहले ही गिरफ्तार किया है उसे 9 सितंबर तक हिरासत में लिया गया है। रिया ने स्वीकार किया था कि वे भी ड्रग्स लेती थी। अब यह कहां से आती थी, इस बात पर उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि खुद सुशांत भी मेरिजुआना और हेश लेते लेते थे। सुशांत को यह सब कहां से मिलता था इसकी जानकारी ली जा रही है।
वहीं रिया और सुशांत की बहन मीतू सिंह इस बात को लेकर भिड़ गए कि सुशांत मानसिक बीमारी के लिए दवाई लेते थे। वही एनसीबी ने रिया से सोमवार को 8 घंटे की पूछताछ की है और मंगलवार को दोबारा उसे पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी एनसीबी के सूत्रों के अनुसार अब रिया को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि शोविक सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता और इसके लिए रिया ही उसे खरीदने के लिए कहती थी। एनसीबी को भी इस बात की जानकारी मिली है कि शोविक बड़ा ड्रग्स हेंडलर हो सकता है।