बरसात के मौसम में और बाढ़ के प्रकोप से हेपेटाइटिस-ए और ई का ख़तरा अधिक बढ़ जाता है। विशेषज्ञ की माने तो कुछ सावधानियां अगर बरती जाएं तो इस खतरे से बचाव संभव है।
मुख्य सावधानियां
-पीने के पानी के स्त्रोत को संक्रमण से बचाएँ
-संक्रमित जलस्त्रोत का पानी बिलकुल न पिएं, ज्यादातर तालाब या बावड़ी का पानी जैसे स्त्रोत के बरसात में संक्रमित होने की सम्भावना अधिक होती है
-संभव हो तो हमेशा पानी को उबालकर पिएं
-याद रखें की आपको हमेशा स्वच्छ व ताज़ा भोजन खाना है
-ध्यान दें की बच्चे व परिवार के सभी सदस्य खाना खाने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं
-शौच के बाद भी हाथों को अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरुरी है